S--- title: सर्वनाम से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर - Hindi Grammar ---

सर्वनाम से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


सर्वनाम (Pronoun) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(31) इनमें अनिश्चयवाचक सर्वनाम कौन-सा हैं?
(A) कौन
(B) जो
(C) कोई
(D) वह
उत्तर- (C)

(32) 'यह घोड़ा अच्छा हैं'- इस वाक्य में 'यह' क्या है?
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण
उत्तर- (B)

(33) सम्बन्ध वाचक सर्वनाम बताएँ?
(A) कोई
(B) कौन
(C) जो
(D) वह
उत्तर- (C)

(34) पुरुषवाचक सर्वनाम से संबंधित नहीं हैं?
(A) मैं
(B) हम
(C) तू
(D) कोई
उत्तर- (D)

(35) 'जो', 'सो' के प्रयोग से संबंधित सर्वनाम को पहचाने?
(A) प्रश्नवाचक
(B) पुरुषवाचक
(C) निजवाचक
(D) संबंधवाचक
उत्तर- (D)

(36) 'मैं', उत्तम पुरुष एकवचन सर्वनाम का उत्तम पुरुष बहुवचन सर्वनाम रूप हैं?
(A) तू
(B) तुम
(C) हम
(D) तुम लोग
उत्तर- (B)

(37) निजवाचक सर्वनाम के संबंधवाची रूप के एकवचन की पहचान करें?
(A) आप
(B) स्वयं
(C) अपना
(D) सभी गलत
उत्तर- (C)

(38) इनमें से किस वाक्य में निजवाचक सर्वनाम का प्रयोग हुआ हैं?
(A) वह आप खा लेता है।
(B) आप क्या-क्या खाते हैं?
(C) आजकल आप कहाँ रहते हैं?
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर- (A)

(39) किस वाक्य में प्रश्नवाचक सर्वनाम का प्रयोग हुआ हैं?
(A) आपको यह काम करना है।
(B) वह पढ़ता-लिखता है न?
(C) आप कहाँ रहते हैं?
(D) वहाँ कौन पढ़ रहा था?
उत्तर- (D)

(40) अनिश्चयवाचक सर्वनाम का प्रयोग किस वाक्य में हुआ हैं?
(A) उन्हें कुछ दे दो।
(B) कौन ऐसा कहता है?
(C) अभिनव इधर आया था।
(D) वह खाकर सो गया है।
उत्तर- (A)